जब भी आजमाया है बड़ी चोट खाई है
जख्मो पर निशान अपनों के ही पाए हैं
आया नया साल है
क्या बताएं क्या हाल है?
मत पूछो क्या हाल है ?
मुह में रोटी दाल नहीं तन फटेहाल है
मजबूर हैं रोने को कहने को खुशहाल हैं
मत पूछो क्या हाल है ?
जिन्हें रहनुमा हम बनाते हैं हमे मोहरा वो बनाते हैं
सियासी खेल के हर नुस्खे हमी पे आजमाए जाते हैं
लूटा जो राजा बना बाकी तो कंगाल हैं
अरे जीते हैं चैन से से वो होते हम हलाल है
मत पूछो क्या हाल है ?------------
No comments:
Post a Comment